बहराइच, दिसम्बर 27 -- शिवपुर, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में आयोजित राम प्यारे शिव शंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला राम प्यारे शिव शंकर इंटर कॉलेज शिवपुर के मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि दिलीप यज्ञशैनी रहे। शनिवार को लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब और रवींद्र नाथ सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रवींद्र नाथ सिंह क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 107 रन बनाए। जिसमें कृष और तुषार सोनी ने 34-34 रनों का योगदान दिया। लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की ओर से अमन पासवान ने 3 विकेट लिया। जवाब में उतरी लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने 11.1 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बना कर जीत दर्ज की। टीम की ओर से सूरज ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वहीं रवींद्र ना...