नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मैच सोमवार 14 जुलाई को समाप्त हुआ, जो लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। एक तरह से टीम इंडिया लड़ाई लड़कर आखिरी के कुछ पलों में मुकाबला हारी। हालांकि, अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम थोड़ी सी नर्वस नजर आई और मुकाबला 22 रनों के अंतर से हार गई। सीरीज का चौथा मुकाबला अब मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच के हीरो इंग्लैंड के लिए जो रूट थे, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी...