अमरोहा, अगस्त 2 -- पंजाब व हरियाणा के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े होने का हवाला देते हुए हाशमी परिवार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डा.सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे बुरहान हाशमी के नंबर पर आई कॉल में रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं कॉल करने वाले शख्स ने व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भी भेजे हैं। पुलिस ने नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, साइबर थाना पुलिस नंबर की आईडी व लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। धमकी को गंभीरता से लेते हुए डा.हाशमी के कॉलेज व घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीजादा में डा.सिराजुद्दीन हाशमी का परिवार रहता है। वह देश-दुनिया में मशहूर...