नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- उत्तर बिहार में लॉरेंस विश्नोई गैंग विदेशी पिस्टल की सप्लाई कर रहा है। यह गैंग मुजफ्फरपुर में पहुंचाकर साढ़े आठ लाख रुपये में पिस्टल बेचता है। हाल में कई थानों में विदेशी पिस्टल जब्त की गई है। इसकी सप्लाई का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। आशंका है कि विश्नोई गैंग से हथियार सप्लायर मुजफ्फरपुर में विदेशी पिस्टल मंगवा रहे हैं और यहीं से आसपास के जिलों में भेजे जा रहे हैं। बीते साल अहियापुर इलाके के हथियार सप्लायर ने लॉरेंस विश्नोई के करीबी राजस्थान के ब्यावर जिले के खरवा निवासी भूपेंद्र सिंह से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लॉक पिस्टल की 34 लाख रुपये में डील की थी। बैरिया बस स्टैंड में हथियार की खेप पहुंचानी थी। गोपालगंज पुलिस की एफआईआर रिकॉर्ड के मुताबिक बैरिया में हथियार आने के बाद विश्नोई गैंग के गुर्गे राजस्थान...