बहराइच, अगस्त 9 -- सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद तारिक खां को लारेंस विश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकी के मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रवक्ता को मार्च और मई के महीने में विभिन्न फोन नम्बरों से जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी सूचना पूर्व में पुलिस को दी गई थी। इन्हीं मामालों में एफआईआर दर्ज हुई है। मोहम्मद तारिक खां निवासी सखैयापुरवा बहराइच ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कि वह सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है कि पार्टी की ओर से विभिन्न मंचों पर वह पार्टी का पक्ष रखते हैं। बीते 28 मार्च को अज्ञात फोन नम्बर से धमकी मिली और फोन करने वाले लारेंस विश्नोई गैंग का बताया। मई में भी धमकी मिली। चार अलग अलग नम्बरों से धमकियां अब भी मिल रही हैं। मेरा परिवार डरा हुआ है। पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध है। उ...