जयपुर, अक्टूबर 15 -- राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के एक बड़े गुर्गे अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को अमेरिका में गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की है। अपराध की दुनिया में "गैंग का खजांची" कहे जाने वाले अमित शर्मा को अमेरिका की कैलिफोर्निया जेल में बंद कर दिया गया है। जयपुर क्राइम ब्रांच ने इंटरपोल की मदद से यह कार्रवाई की। अब भारत उसे प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया में जुटा है। मूल रूप से श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठआन गांव का रहने वाला अमित शर्मा लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। साल 2021 में वह दुबई भाग गया। वहां से स्पेन होते हुए डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंच गया। विदेश जाकर उसने पहचान छिपाने के लिए कई नाम अपनाए-जैक, सुल्तान उर्फ डॉक्टर, पंडित जी और अर्पित। विदेश ...