आगरा, दिसम्बर 19 -- सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए स्कूल में आयोजित करमचंदानी बास्केटबॉल कप में शुक्रवार को दो लीग मैच खेले गए। पहला लीग मैच एकतरफा रहा और लॉरेंस यूनाइटेड ने फ्रांसिस एवेंजर्स को 37-7 से पराजित किया। लॉरेंस यूनाइटेड के केशव यादव को स्टार्स वर्ग का और ताहिर अहमद को लीजेंड वर्ग का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र नितिन मेहरोत्रा ने दिया। फ्रांसिस एवेंजर्स के रिधिम गर्ग ने 2, निष्कर्ष दौनेरिया ने 5 अंक बनाए। दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और पॉल्स टाइटन के बीच खेला गया। इस मैच में पॉल्स टाइटन ने 25-20 से विजय प्राप्त की। लीजेंड वर्ग में अमर नायर (8 अंक) को और स्टार्स वर्ग में आकाश उपाध्याय (6 अंक) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र प्रद्युम्न चतुर्वेदी द्वारा दिया गया। पीटर्स सुपर...