संवाददाता, नवम्बर 6 -- सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रील्स देखकर यूपी के शाहजहांपुर के एक नाबालिग इतना प्रभावित हो गया कि उसने उसी के नाम पर रंगदारी मांगकर शाहजहांपुर में सनसनी फैला दी। आरोपी ने व्यापारी से फेसबुक मैसेंजर के जरिए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने तकनीकी जांच और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए आरोपी को बेंगलुरु से दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। निगोही थाना क्षेत्र के सतवा गांव निवासी रंजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे ओम सिंह नामक व्यक्ति ने फेसबुक मैसेंजर पर कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। धमकी दी गई थी कि रुपये न देने पर जान से मार दिया जाएगा। आरोपी ने इसका एक ऑडियो संदेश भी फेसबुक पर अपलोड किया था। यह भी पढ़ें- UP Top News: य...