आगरा, जून 10 -- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग यूपी में तेजी से सक्रिय होता जा रहा है। राजस्थान, एमपी और दिल्ली से करीब आगरा में दूसरी बार बाह क्षेत्र से उसके शूटर पकड़े गए हैं। बेरोजगारी और जल्द कमाई के लालच में कई युवा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं। ताजा मामला श्रीगंगानगर (राजस्थान) का है, जहां कारोबारी पर फायरिंग करने के बदले बाह निवासी प्रदीप उर्फ गोलू पंडित को पिस्टल और एक लाख रुपये दिए गए थे। गैंग से जुड़ी जानकारी ने पुलिस को चौंका दिया है। लॉरेंस गैंग रंगदारी वसूलता है, धमकी देता है, फायरिंग कराता है और हत्या तक करवा देता है। सैकड़ों की संख्या में उसके शूटर हैं, जो निर्देश मिलते ही खुलेआम गोलियां चलाते हैं। आगरा में यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी तीन शूटर पकड़े गए थे, और वे भी बाह क्षेत्र से ही थे। 31 जनवरी 2023 को जैतप...