वार्ता, अक्टूबर 6 -- राजस्थान पुलिस ने हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो विदेशी पिस्तौलें, 17 कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है। बदमाशों की पहचान गुरुनाम सिंह जटसिख और अरविंद डेलू उर्फ दारा बिश्नोई के रूप में हुई है। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हरियाणा सीमा से सटे संगरिया शहर में 12 सितंबर को हुई बहुचर्चित हत्या की घटना के मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में मुख्य निशाना संगरिया निवासी नरेश नारंग था, लेकिन हमलावरों ने गलती से उसकी फर्म के साझेदार विकास जैन (48) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने सोमवार को बताया कि सोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरुनाम...