बगहा, दिसम्बर 6 -- बेतिया/ मैनाटाड़ ,हिं सं,एप्र। मैनाटांड़ थाना के चिउटाहा गांव में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य शशांक पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक किसान जिशान जुल्फेकार के फर्म हाउस को तोड़-फोड़कर लूटपाट की और आग लगा दिया। घटना शुक्रवार की दोपहर 11 बजे की है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लॉरेश बिश्नोई गैंग के सदस्य कुख्यात शशांक पांडेय के साथ अविनाश मिश्रा, हरिराज मांझी और रघु मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गांव में पुलिस बल कैंप कर ली कर रही है, स्थिति नियंत्रण में है। एफआईआर में चिउटाहा के शशांक पांडेय, धोबनी के अविनाश मिश्रा, चिउटाहा के हरिराज मांझी, रघु मांझी ,पिपरपाती के दीपेंद्र कुमार ,धोबनी के दीपक कुमार, चिउटाहा...