गुड़गांव, अक्टूबर 27 -- गुरुग्राम। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पकड़ा है। इसे अमेरिका (यूएसए) से डिपोर्ट करवाया गया है। गुर्गे पर हरियाणा और पंजाब में रंगदारी मांगने और गोली चलवाने के मामले दर्ज हैं। पिछले साल इसके खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। एसटीएफ टीम ने यूएसए में रहकर देश में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सहयोगी लखविंदर सिंह उर्फ लखा को यूएसए पुलिस की मदद से डिपोर्ट करवाया है। शनिवार को यूएसए पुलिस ने इस अपराधी को फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट भेजा, जहां से इसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी विधिक औपचारिकताएं पूरी करवाकर लखविंदर उर्फ लखा को यूएसए से भारत डिपो...