जयपुर, नवम्बर 27 -- राजस्थान एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने हरियाणा के गुरुग्राम की एक पॉश सोसाइटी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य और घोषित अपराधी प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के कोटपुतली जिले के निवासी गुर्जर पर 25000 रुपए का नकद इनाम घोषित था। एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि गुर्जर कुख्यात '6161 गिरोह' का सरगना है, जो मुख्य रूप से राजमार्गों के किनारे होटल संचालकों को जबरन वसूली के लिए निशाना बनाता है। अधिकारी ने बताया कि गिरोह की कार्यप्रणाली में डर पैदा करने के लिए राजमार्गों के किनारे होटलों की इमारतों पर अंधाधुंध गोलीबारी करना और फिर पैसे वसूलने के लिए धमकी भरे नोट भेजना शामिल था। उन्होंने बताया कि गुर्जर पर जबरन वसूली, बैंक डकैती, डकैती, हत्य...