गुड़गांव, सितम्बर 1 -- गुरुग्राम। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के एक शूटर को गुरुग्राम की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार अलसुबह मुठभेड़ के बाद गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर गांव बालियावास से पकड़ा है। शूटर की टांग पर गोली लगी है। इस शूटर की गोली से एसटीएफ में कार्यरत दो पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। इनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर एक-एक गोली लगी है। एसटीएफ, गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला एक शूटर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से फरीदाबाद की तरफ जाएगा। पुलिस ने गांव बालियावास के समीप नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी को देखकर एक बाइक सवार ने बाइक को रोककर भागने की कोशिश की। जब पुलिस इसकी तरफ भागी तो बाइक स्लिप हो गई और यह न...