रांची, सितम्बर 17 -- बिहार से पकड़े गए जसकरण सिंह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हथियार की डिलिवरी अपराधियों को करने वाले गिरोह का सदस्य जसकरण प्रीत सिंह बिहार में पकड़ा गया है। जसकरण के नाम का खुलासा अजरबैजान से प्रत्यर्पण के बाद रांची लाए गए मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा ने भी किया था। जसकरण पंजाब के आर्म्स तस्करों के रैकेट का प्रमुख सदस्य है। आइए जानते हैं कौन है जसकरण सिंह और पाकिस्तान से लेकर पंजाब और बिहार तक क्या करता था। जसकरण की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने फिलहाल जसकरण को जेल भेज दिया है। लेकिन, पटना में उसकी गिरफ्तारी के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एटीएस को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके बाद एटीएस की टीम ने पूरे मामले की जानकारी पटना एसएसपी को दी है। पटना पुलिस की टीम जसकरण को रिमांड पर...