नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- यहां की एक अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक भारतीय-कनाडाई नागरिक को छह साल सजा सुनाई है। गिरोह के सदस्य को पिछले साल सितंबर में पंजाबी कलाकार ए.पी. ढिल्लों के घर आगजनी और फायरिंग करने के मामले में यह सजा सुनाई गई। ब्रिटिश कोलंबिया में विक्टोरिया प्रांतीय अदालत के एक जज ने 26 वर्षीय अभिजीत किंगरा को संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी के आरोप में दो साल और सार्वजनिक स्थान पर जानबूझकर फायरिंग करने के आरोप में छह साल की सजा सुनाई। अदालत ने किंगरा पर आजीवन हथियार रखने पर भी प्रतिबंध लगाया है। ये सजाएं साथ-साथ चलेंगी। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की वेस्ट शोर इकाई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, जज ने कहा कि अपराध में किंगरा की संलिप्तता अकेली नहीं थी और उसका भारत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध था और वह ...