नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पाकिस्तान को धमकी दी गई है कि तुम मारोगे तो हम भी तुम्हारे देश में घुसकर मारेंगे। बिश्नोई के ग्रुप के नाम पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया गया है, जिसमें आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस लगाकर लिखा गया है कि तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है। अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। बहरहाल, वायरल हो रहा पोस्ट किसने किया है और इसका मकसद क्या है। इसकी जांच की जा रही है। पोस्ट के आखिर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा का नाम लिखा है। आखिर में हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल कलम से क्रॉस का निशान लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...