मेरठ, मई 21 -- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों के दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दिए जाने के मामले में मामले में एसएसपी मेरठ ने स्वाट टीम को खुलासे के लिए लगाया है। प्रारंभिक जांच में पता चला मोदीनगर क्षेत्र से यह वीडियो अपलोड की गई। जिस युवक ने वीडियो डाली उसकी तलाश में टीम को दबिश के लिए भेजा, लेकिन वह फरार मिला। एसएसपी ने गाजियाबाद कमिश्नर को चिट्ठी भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है। नौ मई की रात मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक और उसके दोस्त अर्पित पर सिद्धार्थ कसाना, विनय सुच्चा, आदित्य यादव, शुभम और देव राणा ने हमला किया था। मेडिकल थाने में सिद्धार्थ समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार किया था, जबकि 14 मई को सिद्धार्थ ...