रजनीश कुमार पाण्डेय, अगस्त 27 -- पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक ज्वेलर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि स्पेशल स्टाफ और कल्याणपुरी की संयुक्त टीम ने मामले का खुलासा करते हुए पंजाब में छापेमारी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया है। उनके कब्जे से मोबाइल फोन और वह व्हाट्सएप नंबर आईडी भी जब्त कर ली गई है जिससे सारे धमकी भरे संदेश भेजे गए थे।लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 25 लाख पुलिस गिरोह के अन्य गुर्गों के बारे में जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 12 अगस्त को कल्याणपुरी थाने में एक गहनों की दुकान के डायरेक्टर को कॉल और व्हाट्सएप पर धमकियां मिलने की शिकायत मिली। कॉल करने वाले बदमाशों ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के...