रांची, नवम्बर 17 -- रातू, प्रतिनिधि। लॉरेंस इंटर कॉलेज में सोमवार को वार्षिक समारोह सह वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुरहुरी ग्राम मुखिया कमल खलखो ने छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र अपनी लगन से बेहतर नतीजे पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले मोबाइल से दूरी बनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में छात्रों ने खेल, संगीत, नृत्य, नाटक और कला में अपनी प्रतिभा दिखाई। लॉरेंस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इंतखाब आलम ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका है। मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के अतिरिक्त अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...