बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- लॉरेंस अकादमी में यीशु मसीह के जन्मदिन, नव वर्ष तथा मातृत्व दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुए। शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सहीमुद्दीन मेवाती, निर्देशक शोएब मेवाती एवं प्रधानाचार्या सतपाल कौर ने सरस्वती पूजन के साथ किया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की नृत्य की प्रस्तुति दी। शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों के आकर्षक, सुसज्जित स्टाॅल तथा मुख्य रूप से टैरेसा, टेगौर, अशोका तथा भगत हाऊस के इन्चार्ज शीना चैधरी, सैफाली सक्सैना, स्मिता चैधरी एवं निधि जीनवाल के मार्गदर्शन के द्वारा उनकी टीम ने टैरेसा-तमिल नाडु, पश्चिमी बंगाल, टेगौर-राजस्थान, उड़ीसा, अशोका-गुजरात, पंजाब तथा भगत-उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र राज्यों की सांस्कृतिक सभ्यता का शानदार प्रदर्शन किया। संचालन नेहा चैधरी ने किया। प्रधानाचार्य सतपाल कौर...