देवघर, जुलाई 6 -- पालोजोरी। पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बरमसोली स्कूल के पास शनिवार रात 8:15 बजे पालाजोरी से जामताड़ा की ओर जा रहे लॉरी लगे ट्रक के चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत के बिहायजोरी गांव निवासी ईश्वर सोरेन के पुत्र 52 वर्षीय सुशील सोरेन के रूप में की गई है। वहीं स्कूटी सवार सुशील सोरेन का भतीजा संजय सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी में चल रहा है। सुशील सोरेन अपने भतीजे के साथ जेएच-15-एएफ-9888 नंबर की स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव बिहायजोरी से अस्ताजोरा किसी मेहमान के घर आया था। शाम होने के बाद दोनों स्कूटी से लौट रहे थे, उसी क्रम में विपरीत दिशा पालाजोरी की ओर से आ रही एनए...