बुलंदशहर, अगस्त 30 -- लॉयल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सेंट्रल ग्लास एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट खुर्जा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्रदान करना है। इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्या तन्वी दर्गन ने किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। आधुनिक तकनीकों को समझा तथा कांच एवं सिरेमिक क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की प्राचार्या तन्वी दर्गन ने सीजीआरआई टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों की जिज्ञासा, नवाचार एवं वास्तविक जीवन से जुड़ी शिक्षा को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। इस...