नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- शादी जीवन का बहुत अहम फैसला है। जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं, तो वे एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी का सफर तय करने का वादा करते हैं। हर सुख-दुख, हर मुश्किल और हर खुशी में वही साथी आपका सहारा बनता है। लेकिन अगर यह रिश्ता सही सोच-समझ के बिना बनाया जाए, तो ये बंधन बोझ बन सकता है। इसलिए शादी से पहले अपने पार्टनर को अच्छे से समझना और उनकी आदतों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। कई बार कुछ छोटी-छोटी बातें आगे चलकर बड़े झगड़ों और परेशानियों की वजह बन जाती हैं। शादी जैसे जीवन के बड़े फैसले को ले कर लॉयर तान्या ने अपनी कुछ राय दी है। उनके मुताबिक अगर किसी इंसान में ये आदतें आपको दिख रही हों, तो उनसे भूलकर भी शादी नहीं करनी चाहिए, फिर भले ही आप उनसे कितना भी प्यार करते हों। तो चलिए जानते हैं।जो फाइनेंशियली गैरजिम्मेदार हो लॉयर...