आगरा, दिसम्बर 31 -- लॉयर्स कालोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में मंगलवार की रात चोरी की घटना हुई। चोर मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ा तीन किलोग्राम वजनी चांदी का कवच निकालकर ले गया। दानपेटी मंदिर के पीछे पार्क में पड़ी मिली। संयोग से उसमें चढ़ावा अधिक नहीं था। दो दिन पहले ही उसे खाली किया गया था। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। श्रद्धालुओं में आक्रोश है। पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है। सीसीटीवी से कुछ सुराग भी मिले हैं। लॉयर्स कालोनी से न्यू आगरा थाना और दयालबाग पुलिस चौकी की दूरी ज्यादा नहीं है। पॉश इलाका है। सुबह सह पुजारी कौशल मंदिर में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। शिवलिंग से चांदी का कवच, दानपेटी गायब थी। रसोई और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। यह देख उन्होंने पुजारी नवल शास्त्री को सूचना दी। कालोनी वासी जमा हो गए। सूचना पर एत्मादपुर विध...