मुंगेर, अप्रैल 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में गुरुवार की देर शाम में लायंस क्लब ऑफ़ जमालपुर लौहनगरी ने शहर में कैंडल मार्च जुलूस निकाला, तथा मृतात्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। जुलूस का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष लायन एमएस लाल कमल ने किया। कैंडल मार्च जुलूस अवन्तिका मोड़ से निकलकर, सदर बाजार, बराट चौक, स्टेशन रोड होते हुए जुब्लीवेल चौक पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि सभा मे तब्दील हो गई। लोगों ने कैंडल हाथों में लिए मृतात्माओं की शांति के सामूहिक प्रार्थना की। वहीं कायर पाकिस्तानी आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन एमएस लाल कमल ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला बेहद कायराना और मानवता के खिलाफ जघन्य...