मैनपुरी, अप्रैल 28 -- शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में लॉयंस क्लब मैनपुरी की प्रथम अधिष्ठापन, दीक्षा एवं चार्टर समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष स्वाती माथुर, उप मंडलायुक्त आरएन वर्मा, इटावा अध्यक्ष ज्ञान अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। सर्वप्रथम उप मंडलायुक्त द्वारा चार्टर सदस्यों को शपथ ग्रहण व दीक्षा कराई गई। क्लब सदस्य के रूप में 20 सदस्यीय टीम को चार्टर सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इनमें धर्मपाल सिंह चौहान, पंकज तिवारी, सिद्धनाथ पांडेय, जगदीश, देव भारद्वाज, अभिषेक चौहान, तारेश अग्निहोत्री, मल्लिका उपाध्याय, प्रीती अग्निहोत्री, सीमा भारद्वाज, प्रीती चौहान, शिखा चौहान, टीना राठौर, साधना चौहान, अमित चौहान, विक्रम गुप्ता आदि शामिल रहे। स्कूल अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय ने बताया...