बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं, संवाददाता। लॉन के लिए बिल्डिंग बनाकर खड़ी कर दी लेकिन उसका नक्शा डेयरी का पास कराया गया। इस मामले में नोटिस जा चुका है लेकिन लॉन संचालक की ओर से अभी तक जवाब नहीं आया है। इससे साफ है कि प्रशासन की ओर से कार्रवाई होना तय है। शनिवार तक सिटी मजिस्ट्रेट और नियत प्राधिकरण में द डायमंड लॉन संचालक की ओर से अभी तक जवाब पत्र दाखिल नहीं किया है। इससे पहले भी कई बार जबाव मांगा जा चुका है। इसके बाद शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने बताया कि लॉन संचालक को पहले भी कई बार नोटिस भेजे गए हैं। नोटिस भेजने के बाद भी जवाब आज तक नहीं दिया गया है। इसीलिए इस बार लॉन संचालक को रिमाइंड पत्र जारी कराते हैं। सोमवार को रिमाइंडर पत्र भेजेंगे। अगर रिमाइंडर पत्र पर भी जवाब नहीं दिया जाता है तो लॉन संचालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की...