मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- लॉन टेनिस में यशपाल अरोड़ा ने शुक्रवार को सिंगल व डबल्स में मेडल जीतकर नाम रोशन किया। अंतरराष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता रामनगर में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की गई, जिसमें 60 से अधिक आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ी सुदेश सिंह को 6-0 व 6-2 के स्कोर से हराकर फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। इसी टूर्नामेंट में यशपाल अरोड़ा ने 60 से अधिक आयु वर्ग केटेगरी के डबल्स में यशपाल व अरुण की जोड़ी का मुकाबले में राकेश कोहली व पवन जैन की जोड़ी से मैच हुआ। जिसमे पहला सेट दोनों टीमों का 6-6 के स्कोर बराबर होने पर टाई ब्रेक में (7-5) से राकेश कोहली एवं पवन जैन की जोड़ी ने जीता। इसके बाद यशपाल अरोड़ा व अरुण अग्रवाल ने दूसरा सेट 6-3 के स्कोर से जीता और तीसरा सेट सुपर टाई ब्रेक में 10-5 के स्कोर से जीत दर्ज करते ...