नोएडा, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद, नोएडा। ईडी की अदालत में बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह पेश हुए। ईडी ने यादव सिंह के चार्टर्ड अकाउंटेंट मोहनलाल राठी को सरकारी गवाह बना‌ रखा है। मामले में अगली‌ सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख लगाई है। नोएडा टेंडर घोटाले के खुलासे के बाद सीबीआई ने यादव सिंह, उनकी पत्नी कुसुम लता, बेटा सनी यादव, पुत्रवधू श्रेष्ठ सिंह और दो पुत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने यादव सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था। तभी से मामले की सुनवाई ईडी कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई मामले की सुनवाई हुई। यादव सिंह कोर्ट में उपस्थित हुए। ईडी ने यादव सिंह के चार्टर्ड अकाउंटेंट मोहनलाल राठी सरकारी गवाह ...