नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Apple अपने नेक्स्ट जनरेशन iPhone के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, Apple के नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में हैं। टिप्स्टर इंस्टेंट डिजिटल ने हिंट दिया है कि टॉप-ऑफ-द-लाइन iPhone 18 Pro Max, ऐप्पल का अब तक का सबसे भारी फ्लैगशिप डिवाइस बन सकता है।iPhone 18 Pro Max कितना भारी होगा? रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर इसका वजन 240 ग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है, जो मौजूदा और पिछले प्रो मैक्स मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा है। इन संभावित बदलावों के साथ, ऐसा लगता है कि ऐप्पल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप में एक और बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इंस्टेंट डिजिटल ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया है। टिप्स्टर के अनुसार, iPhone 18...