नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- हुंडई (Hyundai) ने पिछले महीने भारत में अपनी नई जेनरेशन वेन्यू (Venue) लॉन्च की थी, जिसका अभी मार्केट में जलवा है। लॉन्च के महज एक महीने के अंदर कंपनी को 32,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि नए मॉडल को लेकर ग्राहकों में कितना जबरदस्त उत्साह है। हुंडई (Hyundai) ने नई वेन्यू (Venue) की शुरुआती कीमत 7.90 लाख (एक्स-शोरूम) रखी थी। कीमत और फीचर्स के कॉम्बिनेशन ने इसे लॉन्च के साथ ही लोगों की फेवरेट बना दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- कुछ घंटे में खत्म हो जाएगा मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई विटारा SUV का इंतजारनई वेन्यू (Venue) कितनी बदल गई? नई जेनरेशन हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) अपने पुराने मॉडल से काफी ज्यादा अलग और एडवांस्ड हो गई है। SUV अब ज्यादा बड़ी, ज्यादा स...