नई दिल्ली, फरवरी 11 -- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी ने भारतीय मार्केट का मिजाज बदल कर रख दिया है। बता दें कि कंपनी ने एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) को सितंबर महीने में लॉन्च किया था। इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के अगले महीने से ही विंडसर EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन रही है। बिक्री के मामले में यह लगातार टाटा मोटर्स की पॉपुलर ईवी नेक्सन और पंच इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है।लॉन्च होने के बाद से ही जलवा बरकरार बता दें कि अक्टूबर में बुकिंग खुलने के बाद से ही एमजी विंडसर EV लगातार 3,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री कर रही है। एमजी विंडसर ईवी ने अक्टूबर, 2024 में कुल 3,116 यूनिट, नवंबर 2024 में कुल 3,144 यूनिट दिसंबर, 2024 में कुल 3,785 यूनिट जबकि जनवरी...