नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते FY 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि एमजी विंडसर ईवी ने इस दौरान कुल 19,394 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। इसके अलावा, लगातार बीते कुछ महीनों से एमजी विंडसर ईवी देश की टॉप-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। आइए जानते हैं इस दौरान देश के दूसरे 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने चुपके से बना ली ये धांसू ई-कार, चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान कैदचौथे नंबर पर रही टाटा नेक्सन ईवी बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा पंच ईवी रही। टाटा पंच ईवी को इस दौरान कुल 17,966 न...