नई दिल्ली, फरवरी 19 -- होंडा ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 (2025 Honda Hornet 2.0) को नए अपडेट्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.57 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जो पिछले मॉडल से 14,000 ज्यादा महंगी है। लेकिन, इस बढ़ी हुई कीमत के साथ बाइक को कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी अपग्रेड मिले हैं। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- फिर नंबर-1 बनने से चूक गई होंडा शाइन, इस बाइक को मिले सबसे ज्यादा ग्राहकहोंडा हॉर्नेट 2.0 के नए अपडेट्स1-TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: अब बाइक में 4.2-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है। इसके जरिए आप Honda RoadSync ऐप की मदद से नेविगेशन, कॉल अलर्ट और SMS नोटिफिकेशन एक्सेस कर सकते हैं।2-USB-C चार्जिंग पोर्ट: लंबी राइड्स के दौरान मोबाइ...