नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 (Royal Enfield Meteor 350) अब और भी ज्यादा पावरफुल, स्टाइलिश और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसे 15 सितंबर 2025 को पेश किया और इसकी कीमत 1.95 लाख से शुरू (एक्स-शोरूम, चेन्नई) होती है। बुकिंग और टेस्ट राइड आज से शुरू हो चुकी हैं, जबकि रिटेल सेल 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लपक लो! सस्ते में मिल रही रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देने वाली ये धांसू बाइकन्यू मेट्योर 350 (2025) में क्या है खास? नए अपडेट के साथ रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 (Royal Enfield Meteor 350) अब और ज्यादा प्रीमियम हो गई है। इसमें अब LED हेडलाइट्स, LED इंडिकेटर्स, ट्रिपर नेविगेशन पॉड, USB टाइप-C फा...