नई दिल्ली, अगस्त 7 -- भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप जेलो इलेक्ट्रिक (Zelo Electric) ने भारत का सबसे सस्ता ई-स्कूटर Knight+ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर न केवल सस्ता है बल्कि इसमें वो सारे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं जो अब तक केवल मिड या हाई-रेंज स्कूटर्स में ही मिलते थे। बता दें कि Knight+ को खासतौर कम बजट में बेहतर परफॉर्मेंस चाहने वाले राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,990 रुपये रखी गई है।शानदार हैं ई-स्कूटर के फीचर्स जेलो इलेक्ट्रिक ने Knight+ में हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, USB चार्जिंग पोर्ट और रिमूवेबल बैटरी जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। ये सारे फीचर्स खासतौर पर रोजाना की राइडिंग और शहर की परिस्थितियों को ध्यान में रखक...