नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Apple Macbook खरीदना हर किसी की सपना है लेकिन महंगा होने की वजह से यह हर किसी के बजट में नहीं होता। अगर आप भी ऑफिस के काम के लिए, क्रिएटिव काम के लिए या फिर वीडियो एडिटिंग के लिए मैकबुक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको मैकबुक की पैसा वसूल डील्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में M2 चिप पर चलने वाला मैकबुक भी शामिल है, जो अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 48 हजार रुपये कम में मिल रहा है। देखें लिस्ट... MacBook Air Laptop with M2 अमेजन पर इस समय Apple MacBook Air का M2 चिप वाला वेरिएंट केवल 71,990 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी, यानी यह अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 47,910 रुपये कम में मिल र...