नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- OnePlus 15 Price Leaked: वनप्लस 15 इस हफ़्ते भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिप वाला पहला स्मार्टफोन बनकर लॉन्च होने वाला है। हालांकि कंपनी वनप्लस 15 के बारे में कई जानकारियां दे रही है, लेकिन इसकी कीमत अभी तक गुप्त रखी गई है। अब लॉन्च से तीन दिन पहले OnePlus 15 की कीमत का खुलासा हो गया है। आइये आपको लॉन्च से पहले डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और फीचर्स:OnePlus 15 की भारत में कीमत (संभावित) X पर एक टिपस्टर के अनुसार, भारत में वनप्लस 15 की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होगी। जो इसके बेस मॉडल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस होगा। वहीं 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 76,999 रुपये होगी। टिपस्टर के मुताबिक यह जानकारी एक आधिकारिक रिटेलर से मिली है। लेकिन हम लॉन्च से पहले फोन की कीमत की पुष्टि नही...