नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- महिंद्रा (Mahindra) अपनी नई 3-रो इलेक्ट्रिक SUV XEV 9s को 27 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें इस SUV का सबसे आकर्षक फीचर प्रीमियम हर्मन कर्डन (Harman Kardon) साउंड सिस्टम कंफर्म हो चुका है। यह फीचर पहले से ही XEV 9e और BE 6 में देखा जा चुका है, इसलिए उम्मीद थी कि बड़ा मॉडल भी इस लक्जरी फीचर से लैस होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बड़े अपडेट के साथ आ रही मारुति ब्रेजा, जानिए कितनी बदल जाएक्या नया है? हर्मन कार्डोन (Harman Kardon) साउंड सिस्टम में मल्टी-मोड्स मिलते हैं। इसमें नई XEV 9s में मिलने वाला साउंड सिस्टम सिर्फ प्रीमियम ही नहीं, बल्कि साउंड मोड्स के साथ आता है, यानी आप अपनी ड्राइविंग मूड के हिसाब से ऑडियो ट्यून कर ...