नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Vivo तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब Vivo S50 Series को बाजार में लाने की तैयारी में है और कहा जा रहा है कि वीवो S50 सीरीज इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में बेस Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini मॉडल शामिल होंगे। कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ डिटेल्स टीज और रिवील की हैं। कुछ खास फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आए हैं। कंपनी ने अब Vivo S50 के कलर ऑप्शन कंफर्म कर दिए हैं। फोन को भारत में बाद में Vivo V70 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, शायद थोड़े कस्टमाइजेशन के साथ। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...Vivo S50 का डिजाइन और कलर्स (संभावित) चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट में, कंपनी ने बताया है कि आने वाला वीवो S50 फोन कन्फेशन व्हाइट श...