नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Apple का आज साल 2025 सबसे बड़ा इवेंट 'Awe Dropping' होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपनी iPhone 17 सीरीज के डिवाइसेज को लॉन्च करने वाली है। यूजर्स को ऐपल के इन नए आईफोन्स का बेसब्री से इंतजार है। लॉन्च से पहले नए आईफोन्स के लगभग सारे फीचर लीक हो गए हैं। इसी बीच एक लीकर ShrimpApplePro ने X पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें आईफोन 17 सीरीज में ऑफर की जाने वाले बैटरी की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार वनीला iPhone 17 को के अलावा सभी मॉडल्स में दो बैटरी साइज मिलेंगे। ऐपल ने यूएस में फिजिकल सिम ट्रे को ऑफर करना कुछ साल पहले ही बंद कर दिया था। इससे डिवाइसेज में थोड़ा स्पेस बचने लगा। माना जा रहा है कि इस खाली जगह को कंपनी आईफोन 17 सीरीज में बड़ी बैटरी ऑफर करके भरना चाह रही है। रिपोर्ट के अनुसार बड़ी बैटरी केवल eSIM वाल...