नई दिल्ली, फरवरी 4 -- हुंडई ने भारत में अपनी न्यू-जनरेशन वेन्यू की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कोरियाई ऑटोमेकर की अपडेटेड सब 4-मीटर SUV में बाहर की तरफ डिजाइन अपडेट और चारों तरफ कई नए फीचर्स दिए हैं। बता दें कि हुंडई के लिए वेन्यू दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये क्रेटा के बाद नंबर-2 पोजीशन पर रहती है। वहीं, तीसरे नंबर पर एक्सटर बनी है। वेन्यू का नया मॉडल आने के बाद से इसकी बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। ऐसे में कंपनी नए मॉडल के साथ इसकी सेल्स में और भी इजाफा करना चाहती है। स्पाई इमेज में 2025 वेन्यू पूरी तरह से कपड़े से ढकी नजर आई। ये इसके टेस्ट म्यूल की एक यूनिट है। दिखने वाले एलिमेंट में नई हॉरिजॉन्टल टेललाइट्स और स्टील व्हील्स के लिए नए व्हील कवर शामिल हैं। साथ ही इसमें से रूफ रेल्स को हटाने के संकेत मिल रहे हैं। यह एक मिड-स्पेक व...