नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- स्कोडा इंडिया अपनी पर्फॉर्मेंस-ओरिएंटेड ऑक्टेविया आरएस (Octavia RS) को आगामी 17, अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पहले ही कार के टीजर जारी कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है। बता दें कि कार की प्री-बुकिंग 6, अक्टूबर से शुरू होगी। जबकि डिलीवरी नवंबर में शुरू होने की संभावना है। नई ऑक्टेविया आरएस CBU रूट के जरिए आएगी। यह कार सिर्फ 100 यूनिट्स में उपलब्ध होगी जिससे इसे और भी खास और एक्सक्लूसिव बनाया गया है।दमदार है कार का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन लगेगा जो 216bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह पावर 7-स्पीड DSG के जरिए फ्रंट व्हील्स तक जाएगी। बता दें कि UK-स्पेस वर्जन की तरह इसमें डायनामिक चेसिस कंट्रोल (DCC) नहीं मिलेगा।स्प...