नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- फेस्टिव सीजन में हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा तैयार कर लिया है। कंपनी की नई-जेनरेशन हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और वेन्यू N-लाइन (Venue N Line) अब देशभर के डीलरशिप पर पहुंच चुकी हैं। इन दोनों SUVs की कीमतें 4 नवंबर 2025 को आधिकारिक रूप से घोषित की जाएंगी, लेकिन बुकिंग पहले से ही जोरों पर हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हैचबैक और SUVs की दम पर मारुति ने भरी हुंकार, महीनेभर में 2.20 लाख ग्राहक मिले8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध नई वेन्यू (Venue) और वेन्यू एन-लाइन (Venue N Line) को एक शानदार टाइटन ग्रे (Titan Grey) कलर में देखा गया है, जो लॉन्च के समय मिलने वाले 8 कलर ऑप्शन में से एक है। ग्राहक इस बार 8 वैरिएंट में से अपने बजट और पसंद के अनुसार मॉडल चुन सकते हैं।...