नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- मारुति सुजुकी की पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा (e Vitara) का सबको बेसब्री से इंतजार है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डेब्यू के बाद से ही लोगों की खास दिलचस्पी बनी हुई है। खास बात यह भी है कि इसे भारत में ही बनाया जाएगा और यहां से कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी बिक्री पहले से हो रही है। भारत में इसका लॉन्च 2, दिसंबर 2025 को होने वाला है। एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अब लॉन्च से पहले ही यह इलेक्ट्रिक SUV देश के अलग-अलग शहरों के शोरूम में पहुंचनी भी शुरू हो गई है।कुछ ऐसी है डिजाइन शोरूम में रखी गई मारुति सुजुकी ई विटारा को देखकर इसके एक्सटीरियर डिजाइन की कई अहम डिटेल्स सामने आई हैं। फ्रंट में दिए गए थ्री-पॉइंट मैट्रिक्स LED DRL इसे काफी फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। इ...