नई दिल्ली, जून 30 -- प्रीमियम इटैलियन स्कूटर और मोटरसाइकिल निर्माता अप्रिलिया अपने SR स्पोर्टी स्कूटर लाइनअप का विस्तार करने की कगार पर है। इसी क्रम में कंपनी जल्द ही अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर SR 175 को लॉन्च करेगी। अब लॉन्च से पहले अप्रिलिया SR 175 शोरूम में पहुंचना शुरू हो गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसे जुलाई 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं स्कूटर के फीचर्स, पावरट्रेन और संभावित कीमत पर।कुछ ऐसी है डिजाइन यह एक स्पोर्टी स्कूटर है और SR 160 की तरह दोनों सिरों पर 14-इंच के पहियों पर चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रिलिया SR 175 कमोबेश SR 160 की तरह ही दिखती है। इसमें SR 160 जैसी ही स्टाइलिंग, बॉडी पैनल, LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, हैंडलबार काउल, स्टेप्ड सीट, रियर ग्रैब रेल और फ्लोरबोर्ड है। ...