नई दिल्ली, मई 3 -- JSW MG मोटर इंडिया ने न्यू विंडसर EV का ऑफिशियली टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इसे 6 मई को लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की फोटोज लीक हो गई हैं। इन फोटोज को HT Auto ने शेयर किया है। बता दें कि विंडसर EV देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसका जो नया वैरिएंट ला रही है उसे विंडसर PRO नाम दिया गया है। इस PRO वैरिएंट में नए और एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें क्या-क्या नया मिलने वाला है, चलिए जानते हैं।MG विंडसर प्रो का एक्सटीरियर और इंटीरियर MG ने विंडसर प्रो के लिए एलॉय व्हील के डिजाइन में बदलाव किया है। इसमें डायमंड-कट फिनिश मिलती है। कंपनी हेक्टर में भी इनका इस्तेमाल करती है। रियर टेलगेट पर अब ADAS के लिए बैजिंग है। इसके अलावा, ब्रांड एक नई कलर स्कीम जोड़ सकता है। साथ ही...