नई दिल्ली, जुलाई 4 -- 14 जुलाई को Vivo इंडिया अपने दो शानदार स्मार्टफोन्स, Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5, को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी घोषणा कल ही में सोशल मीडिया पर की गई है। अब लॉन्च डेट के बाद टिपस्टर अभिषेक यादव ने दोनों फोन के सभी वैरिएंट की कीमत भी लीक कर दी है। ये फोन प्रीमियम और मिड-रेंज सेगमेंट में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं। दोनों Zeiss-निर्मित कैमरों से लैस हैं, जो धांसू फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं। आइए आपको बताते हैं कि कितनी हो सकती है Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की कीमत: Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की कीमत और वेरिएंट डिटेल्स संभावितVivo X200 FE इस फोन में दो वैरिएंट में आने की संभावना है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज फोन का प्राइस 59,999 रुपये हो सकत...