नई दिल्ली, मई 5 -- अगर आप एक दमदार और स्पोर्टी बाइक की तलाश में हैं, तो बजाज (Bajaj) की नई पल्सर NS400Z (Pulsar NS400Z) आपको जरूर पसंद आएगी। लॉन्च से पहले ही यह बाइक देशभर की डीलरशिप्स पर देखी जा रही है। इसके कुछ जरूरी अपडेट्स सामने आए हैं, जिसने बाइक प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी के स्टॉक में बच गईं 2024 में तैयार स्विफ्ट, अब दे रही बड़ा डिस्काउंटअब और भी ज्यादा ग्रिप देगा नया टायर सेटअप नई NS400Z में अब पीछे की तरफ 150-सैक्शन Apollo Alpha H1 रेडियल टायर्स दिए गए हैं। पहले इसमें 140-सैक्शन के MRF REVZ टायर्स थे। इस बदलाव से बाइक की कॉर्नरिंग और हाई-स्पीड स्टेबिलिटी बेहतर होगी। यानी अब आप बाइक को तेज रफ्तार में भी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ चला पाएंगे। फ्रंट टायर में भी अपोल...